शाहजहांपुर, मार्च 28 -- कलान,संवाददाता। आगामी त्योहार चैत्र नवरात्रि तथा रमजान, ईद-उल-फितर को लेकर थाने पर पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।नायब तहसीलदार अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है। बैठक में संभ्रांत लोगों ने समस्याएं एवं सुझाव साझा किए।नायब तहसीलदार ने मंदिरों के आसपास साफ सफाई, चूना छिड़काव सहित आदि व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए।एसएचओ प्रभाष चन्द्र ने कहा कि सभी को शासन की गाइड लाइन का पालन करना होगा।इस दौरान चेयरमैन हरनारायण गुप्ता, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विनोद गुप्ता, एसआई अनवार अहमद, अरविंद बसती, मोहम्मद उमर उस्मानी आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...