शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- कलान, संवाददाता। ऑनलाइन हाजिरी से नाराज सचिवों ने डोंगल लौटा दिए।ब्लाक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।सरकार से तुगलकी आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है। सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी ऐसोसिएशन के जिला मंत्री राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में सचिव ब्लाक कार्यालय पहुंचे।ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन किया।सचिवों ने एडीओ पंचायत अहिवरन सिंह को ज्ञापन देकर डोंगल लौटा दिए।बोले जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक वित्तीय कार्य नहीं करेंगे।इस दौरान प्रशांत सिंह, पंकज पाल, आदर्श यादव, अनिल वर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, दीपेश सिंह, रामकुमार, वीरेन्द्र सिंह, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...