शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- कलान में तीन दिन से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है।नगर से लेकर देहात तक बिजली गुल रहने से हाहाकार मचा है।विभाग की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।गुरुवार सुबह तड़के कलान उसावां 33 केवीए लाइन का पोल इथेनॉल फैक्ट्री के सामने किसी वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण बिजली आपूर्ति गुल हो गई।सुबह जब टंकियां में पानी खत्म हुआ तो उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पर फोन कर बिजली न आने की जानकारी की।पोल लगाने में कर्मचारियों को 12 घंटे लग गए।शाम 5 बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी।तब कहीं लोगों और राहत मिली।दो दिन पहले नगर के परौर मोड़ हनुमान मंदिर के पास भूसी भरे ट्रक ने पोल का क्षतिग्रस्त कर दिया था।उसे पोल बदलने में 17 घंटे लग गए थे।भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने जेई को बिजली की बदहाल व्यवस्था पर जमकर खरीखोंटी सुनाई।

हि...