गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद। सनसिटी स्थित ग्रीन शाइन वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के नृत्य, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। इसके अलावा विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान, स्कूल निदेशक जसवीर सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी खुशी व विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंत में सभी को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...