साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। शहर के बंगाली टोला में बुधवार को जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से विश्व कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी। मौके पर बंगाली टोला स्थित आरती देवी के आवासीय परिसर में मंच के कलाकारों व सदस्यों ने एक बैठक भी की। जयंती के मौके पर उपस्थित लोगों ने विश्व कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। मौके पर रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति भी कई कलाकारों ने की। मौके पर कईयों ने कवि गुरू की जीवनी, उनके साहित्य आदि पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नहीं भुलाने वाला बताया गया। उनके रचित गीत, काव्य आदि का पाठ भी किया गया। मौके पर मंच के प्रदेश मंत्री सपना गुप्ता, कुमारी शिल्पा नमता, शकुंतला देवी, पपाई चक्रवर्ती, साधन चक्रवर्ती, रूपा सिंह, सपन सिंह, अरिकेत प्रसाद, सीमा नामता,पुष्पलता...