पटना, नवम्बर 23 -- भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा है कि चुनावी सभाओं में गाये गये गीत से राजद और तेजस्वी यादव सबक ना लेकर अब कलाकारों पर दोष मढ रहे हैं। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि चुनावी जनसभा में कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे थे तो वो ठीक थे। वहीं, जब महागठबंधन परास्त हो गया है तो इनके नजर में कलाकार ही दोषी हो गये। श्री मालाकार ने कहा कि कलाकारों ने राजद की जो विचारधारा, सभ्यता, संस्कृति और ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उसी को प्रस्तुत किया है। इसमे गलत क्या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...