प्रयागराज, सितम्बर 5 -- कथक केंद्र राजापुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बेली अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता वीरेश मिश्र रहे। इस मौके पर कलाकारों ने गायन, वादन व नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत कथक केंद्र की निदेशक व नृत्यांगना उर्मिला शर्मा ने किया। कलाकारों में परिधि घोष, माही, अनिका, अनायशा, पद्माक्षी, आरिका, आरना निष्ठा, उत्सवी, अवनिका, अंशिका, आकाशवी, आद्या, मायरा, सिंघ्याना, प्रिशा, उत्सवी, अवनी आदि शामिल रहीं। संचालन निर्मल यम्दग्नि ने किया। नवीन पाठक, प्रमोद दूबे, रवि मौर्या, अद्विक, अमरनाथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...