गोरखपुर, फरवरी 22 -- पीएम रिपोर्ट में खुदकुशी आया है सामने गोरखपुर। आकाश सिंह की हत्या कर शव को लटकाया नहीं गया था बल्कि उसने खुद ही फंदे से लटकर जान दी है। यही नहीं, कलाई काटकर सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हुई है। पिता ठर्रापार निवासी रविंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर निवासी राजीव सैनी, ठर्रापार निवासी रितेश यादव और पाली निवासी सतीश के विरुद्ध केस दर्ज किया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर तीन युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर सहजनवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...