सिद्धार्थ, अगस्त 9 -- उस्का बाजार। ब्लॉक क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द व कंपोजिट विद्यालय उस्का बाजार की बालिकाओं ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय व अन्य पुलिस कर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी और उनसे सुरक्षा का वचन लिया। बीईओ ओमप्रकाश मिश्रा की अगुवाई में बालिकाएं थाना परिसर पहुंची। बालिकाओं ने थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों के ललाट पर तिलक लगाया और कलाई पर अपने हाथों से तैयार की हुई राखियां बांधी। थानाध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के प्रति हम सदैव संकल्पित हैं। पुलिस की तरफ से बालिकाओं को उपहार भी दिया गया। इस दौरान केतकी देवी, बालजीत कुमार, अभिषेक मिश्रा, अशोक यादव आदि मौजूद रहें। शेमफोर्ड फ्यूरिस्टिक स्कूल पकड़ी की बालिकाओं ने भी पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...