बगहा, अप्रैल 26 -- बगहा। नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग शंकर सहनी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों की उन पर नजर पड़ गई। तत्काल शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए और उन्हें फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डा राजीव कुमार ने बुजुर्ग का इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि गले में गंभीर चोट के कारण बुजुर्ग की स्थिति नाजुक हैं। ऐसे में उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, शंकर सहनी पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद और पारिवारिक तनाव से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। शनिवार को उन्होंने घर के एक कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया। जिसे परिजनों ने देख लिया और उन्हें इला...