कौशाम्बी, जून 14 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एदिलपुर गांव की एक युवती ने गुरुवार रात घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। एदिलपुर गांव की सविता (20) पुत्री गौतम प्रसाद पढ़ाई के बाद घर पर रहकर घरेलू कामों में परिवार का हाथ बंटाती थी। बताया जाता है कि सौतेली मां से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ करता था। गुरुवार की रात भी विवाद हुआ था। इसी के बाद सविता अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने भीतर जाकर देखा। वहां उसका शव दुपट्टे के सहारे चुल्ले पर फांसी के फंदे से लटक रहा था। यह देख परिवार वाले चीख पड़े। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिवारीजन युवती को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ल...