फतेहपुर, अप्रैल 7 -- मुरादीपुर। रोज-रोज घर में हो रहे झगड़ो से परेशान युवक ने शनिवार रात घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो पीएचसी ले गए जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया। देर रात कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कल्याणपुर थाना के सौंह गांव निवासी 35 वर्षीय अमित तिवारी ने शनिवार रात करीब नौ बजे घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। चर्चा है कि रात में घर में परिवार के लोगों का आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को युवक के जहर खाने की जानकारी हो पाई। कानपुर हैलेट अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी राधा सहित दो मासूम बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि परिजनों ने थाने में सूचना नहीं दी है। शव का पोस्टमार्टम कानपुर में हो रहा है। ...