बदायूं, अप्रैल 12 -- क्षेत्र के गांव सीकरी के श्री पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कलस्टर स्तर पर 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता के चयनित छात्र-छात्राओं का पीटीआई प्रिया की देखरेख में सीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पीटीआई प्रिया ने बताया कि खेलकूद में उत्साही छात्र-छात्राओं का कलस्टर स्तर पर करीब 11 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य होता है। चयनित छात्र-छात्राओं की अंर्तजनपदीय टीम फिरोजाबाद में 16 व 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...