बस्ती, मई 28 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। चार-चार माह कलस्टर बदलने से प्रधानों का सब्र टूट गया और डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि कलस्टर बदलने से विकास कार्य ठप हो जाते हैं। इसलिए कलस्टर बदलने का आदेश निरस्त किया जाए। विकास खंड गौर के भौखरी कलस्टर से जुड़ी ग्राम पंचायत भौखरी दिलीप सिंह, परसागना के राम केवल, इटवा, कुनगाई बुजुर्ग की सुनीता, सेमरा के सुनील ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना-पत्र देकर बताया है कि चार माह पहले ही भौखरी का कलस्टर सचिव सूरज पाण्डेय को आवंटित किया गया है। सचिव द्वारा सभी कार्य संपादित किए जा रहे हैं। सूरज की तैनाती के कुछ माह पहले भी कलस्टर परिवर्तन किया गया था। ऐसे हर चार माह पर कलस्टर बदलने से ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इस बाबत बीडीओ गौर केके सिंह ने बताया कि कलस्टर डीएम साहब के आद...