देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने पर ब्लाक वन क्राप योजना के तहत सलेमपुर, भलुअनी, तरकुलवा व सदर विकास खण्ड में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें मंडी निरीक्षक व विपणन निरीक्षक द्वारा विभिन्न जानकारी दी गयी। विकास खण्ड सलेमपुर को केला, भलुअनी को फूल गोभी, सदर ब्लाक को शिमला मिर्च तथा तरकुलवा ब्लाक को हल्दी की फसल का कलस्टर तैयार करने जिले में तथा प्रदेश से बाहर उत्पादों की बिक्री करने, एफपीओ बनाने के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। विपणन निरीक्षक ने अंतर्राषट्रीय उत्पादन मानक, आर्गेनिक फसलों के उत्पादन, परीक्षण तथा निर्यात के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मंडी निरीक्षक ने किसानों को मंडी में विक्रय से संबंधित आने वाली समस्याओं के निवारण के बारे में बताया। किसानों के पांच हजार से अधिक की...