हल्द्वानी, मार्च 18 -- हल्द्वानी। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलसिया नाले पर बने वैली ब्रिज की बुधवार से मरम्मत की जाएगी। इस वजह से आगामी 25 मार्च तक पुल पर वाहनों का संचालन नहीं होगा। इस दौरान पुराने लोहे के पुल से ही वाहनों की आवाजही हो सकेगी। काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहे का पुराना पुल संकरा होने से जाम लगने के कारण कलसिया नाले के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने वैली ब्रिज बनाया है। इस पुल की समय समय पर मरम्मत की जाती है। पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से पुल की मरम्मत का काम होना है। दरअसल वैली ब्रिज पर लगातार वाहनों की आवाजाही से उसमें लगी लोहे की प्लेटें हिलने लगी हैं। उन्हें खोलकर दोबारा से लगाया जाना सुरक्षा के लिहाज से जरूरी हो गया है। अब 19 से 25 मार्च तक वैली ब्रिज की मरम्मत की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ए...