किशनगंज, सितम्बर 23 -- पौआखाली। एक संवाददाता सोमवार को नगर पंचायत पौआखाली में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र विधिवत आरंभ हो गया। इस मौके पर मंदिरों तथा पूजा पंडालो में मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश की स्थापना कर नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इससे पूर्व मंदिरों में तथा पंडालों में दुर्गा पूजा के लिए पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापित की गई। कलश की स्थापना के बाद देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पौआखाली में कलश स्थापना के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...