मधेपुरा, सितम्बर 23 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में कलश स्थापन के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी। नवरात्र को लेकर लोगों में विशेष उत्साह और आस्था दिखा। रामपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण से दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा में 551 कन्याएं शामिल हुई। गाजे-बाजे और जय माता दी के जयकारा के बीच कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुई सुरसर (बलुवाहा) नदी तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित मधुसूदन ठाकुर ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी। इसके बाद कलश में पवित्र जल भरकर पुन: मंदिर परिसर लौटकर कलश की स्थापना की गयी। कलश शोभायात्रा में दुर्गा पूजा समिति के सभी सक्रिय सदस्य, स्थानीय युवा, ग्रामीण और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हि...