गढ़वा, अप्रैल 20 -- रमना। प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला बगौंधा स्थित श्री हनुमान मंदिर के गुंबद पर कलश स्थापना को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। उससे पहले हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा के दौरान सात घोड़े वाले रथ पर कलश सजाया हुआ था। श्रद्धालु हाथ में महावीरी झंडा के साथ कतार में चल रहे थे। उस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से जय श्री राम, जय हनुमान के लगाए जा रहे नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था। मंदिर प्रांगण से निकाली गई शोभा यात्रा, ब्लॉक मोड़, प्रजापति टोला, थाना गेट, गोसाईंबागी, बेलामा, ब्रम्ह स्थान, शिव स्थान, एनएच75 होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई। शोभा यात्रा में सुदर्शन बियार, मनोज गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील प्रजापति, मनोहर बियार, सुरेश प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, रामजी ...