मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मधुबन। श्रद्धा,आस्था व सदभाव के माहौल में सोमवार से शुरू हुई मां दुर्गे की पूजा। घरों व पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी। कई पूजा पंडालों में बागमती व बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी कर कलश स्थापना की गयी। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से गुजर कर नदी के किनारे पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी की गयी। मधुबन में कई जगह पर पंडालों के नीचे मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। मधुबन पुराना बाजार,आलू गोला रोड,गांधीनगर मलंग चौक,बाजितपुर जितौरा, बंजरिया,भेलवा,गड़हिया,सवंगिया, कृष्णानगर, लहलालपुर, पुंदर,कौलेश्वरी बाजार,बारापाकड़ आदि गांवों में पंडालोन के नीचे मां दुर्गे की पूजा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...