बांका, सितम्बर 23 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई है। यहां पहले दिन वैदिक मत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा हुई। शारदीय नवरात्र का आगाज होते ही क्षेत्र में दुर्गा सप्तशी पाठ व मां के गीत गूंजने लगे हैं। श्रद्धालु पहली पूजा से ही माता दुर्गा की भक्ति में डूबे हुये हैं। सुबह दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु खासकर महिलाओं व युवतियों की भीड मां की पूजा-अर्चना के लिए उमड पडी। इसके लिए दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना व अराधना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। शारदीय नवरात्र को लेकर बजारों की भी चहल-पहल व रौनक बढ गई है। शाम तक फल-प्रसाद व पूजा सामग्रियों की खरीदारी करते रहे। कपड़ा, जूते-चप्पल व श्रृंगार प्रसाधन के दुकानों ...