लातेहार, सितम्बर 22 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो जाएगी। इस वर्ष माता का आगमन हाथी पर और प्रस्थान नर पर होगी। आगमन विशेष शुभ प्रभाव वाला होगा, जबकि माता का प्रस्थान शांति का प्रतीक होगी। विधि-विधानपूर्वक पूजन से विशेष लाभ मिलने की बात करते हुए शहर के पंडित रामकृष्ण मिश्रा ने कहा कि सही मुहूर्त में पूजन आरंभ से लेकर संपूर्ण विधान से माता का पूजन जातक का भला करने वाला होता है। नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा आराधना होगी। जबकि इसके बाद नौ दिनों तक शक्ति की साधना-आराधना के क्रम में माता के विभिन्न स्वरूपों का पूजन संपन्न होगा। दुर्गा उपासना, पूजा, उपवास और मंत्रों के जाप का विशेष महत्व होता है इसलिए हर जातक इसका विशेष ध्यान रखें। शहर ...