समस्तीपुर, जुलाई 11 -- खानपुर। प्रखंड अंतर्गत बछौली पंचायत के विशनपुर सोनसा बाबा डिहवार स्थान के प्रांगण में ग्रामीणों ने कलश स्थापित कर हवन के साथ अष्टयाम महायज्ञ शुरू किया। 151 कुंवारी कन्याओं द्वारा बूढ़ी गंडक नदी से कलश भरकर यज्ञ स्थल तक लाया गया। जय रघुनंदन जय घनश्याम, गौरी शंकर जय हनुमान, नाम महामंत्र के साथ अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इस अष्टयाम महायज्ञ में इलाके के विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। यज्ञ की सफलता में बछौली पंचायत के पूर्व सरपंच पशुपति गिरी, विष्णु देव मंडल, रामनाथ महतो, राजेश मंडल, देवेंद्र गिरी, मुन्ना गिरी, दिलीप लाल, राकेश पोद्दार, बौऐजी पंडित, राहुल कुमार, शिवजी दास आदि का योगदान सराहनीय रहा। इस महायज्ञ से संपूर्ण पंचायत का वातावरण भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...