दरभंगा, सितम्बर 22 -- सिंहवाड़ा। दुर्गा पूजा के मौके पर कलश स्थापना के लिए सनहपुर गांव में रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ कलश शोभायात्रा में भाग लिया। जय मां अंबे, जय जगदंबे के नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। कटका निवासी आचार्य प्रियदत्त एवं यजमान जटाधर झा की देखरेख में निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा पूजा स्थल से चलकर सनहपुर हाट, बेदौली ग्राम परिक्रमा करते हुए जाले प्रखंड के रतनपुर गंगेश्वर स्थान स्थित शिवगंगा से पवित्र जल भरकर कर पुन पूजा स्थल पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2010 से यहां मूर्ति स्थापित कर दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। रामपुरा भगवती स्थान से निकाली कलशयात्रा सिंहवाड़ा। रामपुरा स्थित भगवती स्थान से रविवार को ...