नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा/ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्र के पहले दिन सोमवार सुबह लोगों ने घरों में कलश स्थापित मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की और सुख-शांति की मन्नत मांगी। पर्व के पहले दिन मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जिसको देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए। मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। नवरात्र के पहले लोगों ने साफ-सफाई और स्नान कर माता की चौकी सजाई। इसके लिए चौकी पर लाल कपड़ा बिछाया और अक्षत अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की। इसके बाद कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, दूर्वा, सुपारी डालकर कलश स्थापित किया गया। जिले के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। लोगों ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना की। घरों में कीर्तन का आयोजन किए गए। लोगों ने दिन में कीर...