बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- फोटो: कलश यात्रा-सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में बुधवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुई। इसके बाद 24 घंटे के अखंड-कीर्तन की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श छात्र संघ समिति की ओर से किया जा रहा है। यज्ञ स्थल से निकली यात्रा पंचाने नदी के त्रिवेणी धाम पहुंची। यहां से जल भरकर श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए नानंद गांव पहुंचे। कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ईं. सुनील कुमार व परविंदर इंटरप्राईजेज के निदेशक अरविंद कुमार सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता बढ़ती है। ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हर साल ग्रामीणों की सुख-समृद्धि के लिए यह आयोजन क...