जमुई, जून 22 -- झाझा । निज संवाददाता शनिवार को झाझा में नगर से ले ग्रामीण अंचल तक अष्टयाम संकीर्तन व कलश यात्रा के धार्मिक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही। एक ओर नगर में स्थानीय स्टेशन चौक के समीप मनोकामना दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम राधेकृष्ण हरिनाम संकीर्तन परवान चढ़ता दिखा। तो उधर झाझा के हथिया गांव स्थित महावीर मंदिर में भी अष्टयाम सह हरि कीर्तन का श्रीगणेश हुआ। धार्मिक अनुष्ठान को ले उक्त दोनों ही स्थानों पर पूरी तरह भक्ति पूर्ण माहौल था। हथिया में सिर पर कलश लिए युवतियों,महिलाओं की आकर्षक शोभायात्रा भी निकाली। शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु हाथों में प्रभु श्रीराम का ध्वज लिए जय श्रीराम के जयकारे गुंजायमान कर रहे थे। कलशधारी महिलाओं ने उलाय नदी से कलश में जल भरने के बाद समीपवर्ती गांवों का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञशाला पहुंची। ...