भागलपुर, जून 27 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। घोघा कुलकुलिया में नौ कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कुलकुलिया से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ा डीजे की धुन पर कलश शोभायात्रा में 3100 महिलाएं शामिल रहीं। सभी महिलाएं निर्जला व्रत में थी। महिलाओं ने गोल सड़क समीप गंगा तट पर पंडितों से संकल्प कराकर जलभरी किया। जलभरी के बाद वापस कुलकुलिया यज्ञ स्थल पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...