दरभंगा, सितम्बर 23 -- लहेरियासराय। सैदनगर स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 108 मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसमें 1501 कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में जिला शान्ति समिति सदस्य अशोक नायक, अध्यक्ष कमल दास, उपाध्यक्ष ललित दास, सचिव संतोष दास, कुशेश्वर महतो, कन्हैया दास, संतोष पोद्दार आदि थे। सैदनगर दुर्गा पूजा समिति के सचिव संतोष दास ने कहा कि यहां वैष्णवी विधि से मां भगवती की पूजा की जाती है। सुंदरपुर बेला में दुर्गा पूजा शुरू दरभंगा। मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, सुंदरपुर बेला से नवरात्र के पहले दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसमें 400 से अधिक कन्याओं ने भाग लिया। मोहल्लेवासियों की भीड़ अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। उधर, मां धाम दुर्गा पूजा समिति, आजमनगर में भी भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसमें 60...