आरा, अक्टूबर 3 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर नगर के डीएम रोड स्थित स्थापित श्री दुर्गा मंदिर समिति ने शुक्रवार को कलश विसर्जन घड़ी घंटे के धुन पर छठी घाट तालाब शिव खरा पर पुजारी अशोक पांडा के नेतृत्व में किया। फिर भजमन राम पत्रिका का वितरण स्व. पारस नाथ रामायणी की पूर्ण स्मृति एवं मूर्ति स्थापना के 51वें वर्ष स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। मौके पर संजय स्वर्णकार, अमन इंडियन, त्रिलोकी नाथ, सतीश कुमार गुप्ता, सुदामा पांडे, वीरेंद्र प्रसाद, मंजय कुमार, राजू केसरी, धन जी, अंश कुमार सहित अन्य समिति सदस्य शमिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...