मथुरा, नवम्बर 10 -- सुरीर के ग्राम मेहंदीपुर में सोमवार को भव्य कलश यात्रा से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा शिव मंदिर से शुरु होकर गांव के सभी मंदिरों से होकर परिक्रमा कर कथास्थल पहुंची। इसमें लक्ष्मी देवी, भावना, आरती आदि महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए शामिल हुईं। पहले दिन युग निर्माण अभियान के संचालक एवं कथाव्यास विजयानंद सरस्वती संक्रांति ऊधो ने कहा कि पितृ मुक्ति व आत्मकल्याण का सुगम साधन भगवान का वांग्मय स्वरूप भागवत कथा है। इसमें परीक्षित लक्ष्मी देवी-मेघ श्याम सारस्वत एवं सुरेश सारस्वत, विष्णु सारस्वत, महेंद्र सारस्वत, खोड़ा भगत, अजय, कालीचरण, गोविंदा प्रसाद, गोपाल प्रसाद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...