हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ रविवार को शीशमहल स्थित हनुमान मंदिर में कलश यात्रा से हुआ। यात्रा में शामिल महिलाओं ने चित्रशिला तीर्थ रानीबाग से कलश में जल लेकर मंदिर की ओर प्रस्थान किया। पंडित अनोज कृष्ण जोशी और पंकज जोशी की अगुवाई में यात्रा बड़े श्रद्धा भाव से संपन्न हुई। मंदिर के संरक्षक सीपीडी जोशी, अध्यक्ष जगन्नाथ कपकोटी, प्रेम बल्लभ जोशी, उमेश चंद नैनवाल, डीडी सुयाल, उमेश जोशी, देवेन्द्र मेहरा आदि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर में सोमवार से श्रीराम कथा का आयोजन शुरू होगा। 25 फरवरी को भंडारा आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...