सासाराम, फरवरी 13 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में श्री श्री 108 श्री खडेश्वरी जी महाराज के तत्वावधान में 19वें श्री संत शिरोमणि रविदास कुण्डायात्मक महाज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ की पूर्णाहूति 21 फरवरी को होगी। महायज्ञ के लिए 10 किलोमीटर तक निकली कलश यात्रा में पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के अलावे कई श्रद्धालु शामिल हुए। बताया जाता है कि सासाराम स्थित सूर्य मंदिर से नाद पंचायत अंतर्गत पताढ़ी यात्रा निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...