रामगढ़, अगस्त 5 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू थाना थाना क्षेत्र के अति प्राचीन शिव मंदिर(मनोकामना बाबा) में अंतिम सोमवारी को जल अर्पण करने के लिए एक हजार एक कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा शिवमंदिर परिसर से मांडू चट्टी पंचायत व मांडू डीह पंचायत होते हुए दूधी नदी के तट पर पहुंची। जहां आचार्य वीरेंद्र पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुद्धी नदी से 1001 कन्याओं ने कलश में जल भरा। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। मंत्रोच्चार एवं धार्मिक परंपराओं के अनुसार कलश यात्रा निकाली, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस मनोकामना बाबा के मंदिर पर पहुंची। बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लेकर हर हर महादेव के जय घोष के साथ पैदल चल रही थी। यात्रा में शामिल भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। भक्ति गीतों की धुन के बीच निकली...