बगहा, सितम्बर 22 -- बगहा नगर प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ ही सोमवार को शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो के साथ-साथ देवी स्थान पर कलश स्थापना को लेकर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे व भक्ति माहौल के बीच गंडक के विभिन्न घाटों से पूजा पंडालो के समितियों के द्वारा कलश यात्रा को लेकर जल भर गया। इस अवसर पर हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याएं, महिला श्रद्धालु ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर के प्रमुख पूजा पंडालों बॉम्बे बाजार, काली स्थान, गोडियां पट्टी,पशु अस्पताल,शायरी स्थान, बबूई टोला खेल मैदान,पारस नगर,पटखौली मलकौली और मीना बाजार से बड़े धूमधाम के कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में माँ दुर्गा के जयकारों स...