हजारीबाग, फरवरी 18 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत गोंदलपुरा में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा शिव मंदिर के पास से शुरू हुआ और गाली, बलोदर, पकरिया टोला होते हुए जोगिया दह पहुंचा। कलश यात्रा में कुल 1008 महिलाएं शामिल हुई। यज्ञकर्ता आचार्य ईश्वरी पांडेय ने जोगिया दह में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए जल को कलश में भरवाया और बाबूपारा होते हुए श्रद्धालु ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे। कथावाचन 19 से 25 फरवरी तक होगा। यज्ञ का समापन 26 फरवरी को जागरण और झांकी के साथ होगा। कथावाचन के लिए मध्यप्रदेश से कथावाचक मानस मोहिनी संध्या दीदी और उत्तर प्रदेश से आचार्य सुंदरम जी महाराज का आगमन हु...