सुल्तानपुर, फरवरी 26 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्तिभाव के साथ सहभागिता की। कलश यात्रा भवानीगढ़ गांव कथा स्थल से प्रारंभ होकर प्रीतम बाबा होते हुए दण्डेश्वरनाथ धाम पहुंची। गोमती नदी से जल भर कर जहां भक्तों ने जल भरा उसके बाद कलश यात्रा पुनः डीह के पांडेय बाबा धाम होते हुए कथा स्थल पर समापन किया गया। अयोध्या से आए कथा व्यास आचार्य मनीष चंद्र तिवारी जी महाराज कथा वाचन करेंगे। कलश यात्रा में अरविन्द सिंह,बबलू सिंह, सचिन मिश्र,जयप्रकाश तिवारी, नीरज सिंह,विपिन तिवारी,ब्रह्मा तिवारी,विश्वास,सचिन मिश्र, विहिप जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, रवि पाठक, अमित पांडेय, ध्रुव, नागर, वेदप्रकाश, रामशंकर शुक्ला...