गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सैदपुर। क्षेत्र के परसनी गांव में रविवार को शुरू हो रहे सात दिवसीय सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम से पूर्व सुबह 10 बजे भव्य कलश एवं ध्वज यात्रा निकाली गई। श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर परिसर से शुरू हुई यात्रा में करीब 500 महिलाएं, पुरुष, युवतियां और बच्चे शामिल हुए। 108 कन्याओं ने पीले वस्त्र धारण कर गांगी नदी से कलश में जल भरकर सिर पर कलश रखकर मंदिर की ओर रवानगी ली। पूरे गांव का भ्रमण करते हुए श्रद्धालु नाचते-गाते जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में ऋषिकेश से आए स्वामी विजयानंद गिरी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराई। कार्यक्रम के आयोजक और विंध्याचल ग्रुप एंड कंपनी के निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि आज अपराह्न 3 बजे से कथा प्रारंभ होगी, जो प्रतिदिन शाम 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से...