उन्नाव, जनवरी 14 -- अचलगंज। पचोडड़ा स्थित बाला जी मंदिर के 12 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। पीले परिधान में सिर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मंदिरों से होते हुए पौराणिक कुआ एवं तालाब से जल भरकर लौटी। अयोध्या से आए आचार्य हरिशंकर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया गया। यात्रा में मुख्य यजमान की भूमिका अनुज शुक्ल ने अपनी पत्नी के साथ निर्वहन की। केशवानंद आश्रम तक गई यात्रा लौटने के बाद वृंदावन से आए श्रीराम कथा वाचिका सिद्धि किशोरी ने श्रोताओं को राम कथा का वृतांत सिखाया। उन्होंने कहा कि कथा मनुष्य को समाज में जीना सिखाती है, वह जीवन जीने के आदर्श, कर्तव्य व जिम्मेदारी का निर्वहन कैसे किया जाए ? वह बताती है। सहकारी बैंक पूर्व जि...