गाजीपुर, जनवरी 20 -- मोहम्मदाबाद। तहसील प्रांगण स्थित माता मनोकामना देवी मंदिर में ब्रह्म महाविद्या मां बंगलामुखी प्राण प्रतिष्ठा हवनात्मक सत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह कलश यात्रा तहसील परिसर से निकलकर यूसुफपुर बाजार, फाटक और अन्य मार्गों से होकर बच्चछलपुर गंगा घाट पहुंची। यहाँ भक्तों ने मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और अपने कलश में पवित्र गंगाजल भरकर वही रास्ता तय कर मंदिर प्रांगण लौटे। कलश यात्रा में घुड़सवार, हाथी-घोड़ा, राम-लक्ष्मण-सीता और हनुमान जी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मंदिर के पुजारी राजेंद्र पांडे ने बताया कि 21 जनवरी को अरणी मंथन, 22 जनवरी को अवाहित देवता का पूजन, 25 जनवरी को ग्राम भ्रमण तथा 27 जनवरी को विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसे...