गाजीपुर, जनवरी 5 -- मरदह। स्थानीय पोस्ट ऑफिस के पास अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से 24 कुंडीय नारी उत्कर्ष महायज्ञ आयोजित की गई है। पांच से आठ जनवरी तक आयोजित इस महायज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा और झांकी निकाली गई। इसमें सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने आस्था और विश्वास के साथ शामिल होकर जयकारा लगाते हुए शामिल हुए। कलश यात्रा में देवी देवताओ की झांकिया वाहनों पर कलश यात्रा में शामिल रहीं। महायज्ञ के आयोजन के प्रतिदिन शाम को प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...