बिजनौर, नवम्बर 12 -- गांव गढ़वावाला स्थित बाबा लक्ष्मी दास भूमिदास महाराज के थले पर भागवत कथा का आयोजन किया गया। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन सहित जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गांव में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा करके कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। आयोजकों के मुताबिक भावना किशोरी प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक अपने श्रीमुख से कथा का वर्णन करेंगी। मौके पर आशाराम महाराज, ईश्वर चन्द्र वैध, ज्योति रानी, प्रियंका देवी, सोनम, लक्ष्मी, रश्मि, रेनू, नीलम, कृष्णा देवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...