अलीगढ़, सितम्बर 15 -- इगलास। ओम सेलीब्रेशन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आचार्यों ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ प्रथम आराध्य श्री गणेश के साथ भागवत पूजन कराया। नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई यात्रा में भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। प्रथम दिवस की कथा का बखान करते हुए श्रीनिवास दास शास्त्री ने श्रद्धा, भक्ति और त्याग के महत्व को समझाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का उद्देश्य न केवल धार्मिकता को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश फैलाना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...