अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- द्वाराहाट, संवाददाता। नगर पंचायत के ग्राम हाट में स्थित हरसिद्धि मंदिर में आशुतोष सदाशिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। बुधवार को नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में शामिल लोग भगवान का जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पुरोहितों ने वैधिक मंत्रों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर प्रतिष्ठा, नर्मदा से लाए शिवलिंग की स्थापना, कलश यात्रा, गणेश पूजन, नवग्रह आदि आवाहित देवताओं का पूजन आदि संपन्न कराए गए। आज नवीन मूर्तियों की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा व अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। जबकि अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यहां मुन्ना चौधरी, मृदुल चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी समेत कई लोग मौजूद ...