लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। ऋषि सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद‌् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा चिनहट कोतावली रोड, हनुमान मंदिर परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर से आरंभ हुई। पीले वस्त्रों में महिलाएं सिर पर कलश लिए बैंड-बाजे के साथ मंगलगान करते हुए अयोध्या रोड मटियारी स्थित एक होटल में बने कथास्थल पहुंचीं। श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश करते हुए संत व ज्योतिषाचार्य राघव ऋषि जी महाराज ने कहा कि जो आनन्द हमारे भीतर है उसे जीवन में किस प्रकार प्रकट करें यही भागवत शास्त्र सिखाता है। जैसे दूध में मक्खन रहता है, लेकिन दिखता नहीं, मंथन करने पर मिलता है। इसी प्रकार मानव मन को मंथन करके आनंद को प्रकट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भागवतशास्त्र का आदर्श दिव्य है। घर में रहकर के भगवान को कैसे प्रा...