अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। श्री गौमाता सेवा समिति नगला मसानी पंचायती गौशाला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तमाल कथा से पूर्व बुधवार को विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कनवरी गंज महाकालेश्वर मंदिर से शुरु हुई यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी रही। कलश यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। यात्रा का शुभारंभ आचार्य कौशल द्वारा कलश पूजन के साथ हुआ। सभी यजमानों ने अपने सिर पर भागवत रखकर चलते हुए पवित्रता का संदेश दिया। सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश सिर पर धारण किए आगे बढ़ीं। जिसका स्वरूप वृंदावन की गोवर्धन परिक्रमा जैसा प्रतीत हुआ। राधे-राधे संकीर्तन मंडल के भजनों पर महिलाएं पूरी यात्रा में नृत्य करती हुई चलीं। ढोल-नगाड़ों की थाप, डीजे संगीत और 'राधे-राधे' के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। कल...