मोतिहारी, मई 12 -- सुगौली, निज प्रतिनिधि। भरगांवा पंचायत अंतर्गत धर्मपुर महादेव स्थान मठ पर रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा के प्रथम दिन सैकड़ों कुंवारी लड़कियों व उनके अभिभावकों ने कलश यात्रा में भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु देवी-देवताओं का जयकारे लगा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा धर्मपुर महादेव स्थान से निकल कर भवानीपुर के पास सिकरहना नदी से विधि-विधान से कलश में जल भरा गया। नदी से जल लेकर कलश यात्रा वापस महादेव स्थान मठ तक किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया कि सात दिनों तक अयोध्या धाम से आए कथावाचक आचार्य लाडले श्री हर्षवर्धन जी महाराज भागवत कथा करेंगे। उन्होंने बताया कि हर दिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भागवत कथा कही जाएगी। वहीं ...