बुलंदशहर, जनवरी 16 -- शुक्रवार को दानपुर ब्लॉक के गाँव जिरौली में शुक्रवार से श्रीमद्भागवत गीता कथा का शुभारंभ हो गया है। इस पावन अवसर पर कथा का वाचन आचार्य सतीश माधव शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। कथा के दौरान श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों, धर्म, कर्म और भक्ति के महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। गांव में कथा के शुभारंभ के साथ ही भक्तिमय वातावरण बन गया। कथा स्थल को सुंदर ढंग से सजाया गया है। इस धार्मिक आयोजन में विशेष सहयोग बंटी देवी, हरपाल सिंह राघव, अरविंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, रमेश चंद्र, लोधी राजपूत, राजपाल प्रधान सहित समस्त ग्रामवासियों का रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...