पिथौरागढ़, फरवरी 12 -- कलश यात्रा के साथ हाट थर्प में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारम्भ हुआ। बुधवार को हरुसेम देव के मंदिर में सात दिवसीय भागवत महापुराण शुरु हुआ। डीडीहाट के सुभाष चौक से महिलाओं ने सिर में कलश रखकर यात्रा निकाली। कलश यात्रा बुढ़काफल होते हुए हाटथर्प के हरु सेम मंदिर में पहुंची। गणेश पूजा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। कथावाचक शास्त्री किशोर जोशी ने भागवत के प्रसंगों को बताया। शाम को भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी,युवक मंगल दल हाटथर्प के युवाओं ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...