औरैया, नवम्बर 28 -- कस्बा के नेविलगंज में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निचली गंग नहर से जल भरने के साथ शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश रखकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं। यात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कलशों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और उन्हें यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भजनों और जय-घोषों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजक दलीप यादव ने बताया कि कथा सात दिनों तक चलेगी। कथावाचक राजीव शास्त्री प्रतिदिन भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे। उन्होंने बताया कि कथा का उद्देश्य क्षेत्र में धर्म, सद्भाव और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान परीक्षित दलीप यादव, मुकेश यादव ड...